Saturday, September 5, 2020

NTSE

 NTSE STUDY MATERIAL

NTSE PAPER

NTSE SAMPLE PAPER

NTSE PRACTICE TEST

NTSE STUDY MATERIAL

PRACTICE TEST 1

INDEX

NTSE

राजस्थान बोर्ड स्टेज-I 2020-21 : आवेदन प्रक्रिया

एनटीएसई 2020-21 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पहले चरण में स्टेज 1 की परीक्षा में बैठना होगा। स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन सम्बन्धित राज्य सरकार के शिक्षा विभाग या परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर किया जा सकेगा। विभन्न राज्यों के शिक्षा विभाग या परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक और लिस्ट नीचे दी गयी है-
1. Click Here 👉 NTSE- राजस्थान बोर्ड स्टेज-I (2020-21) अधिसूचना यहां देखें

2. Click Here 👉 NTSE-राजस्थान बोर्ड स्टेज-I के लिए आवेदन पत्र


राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2020-21 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। परिषद द्वारा सोमवार, 5 अक्टूबर को जारी विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की पहचान और वर्धन के लिए एनटीएसई परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। एनटीएसई स्टेज 1 परीक्षा राज्य स्तरीय होगी, जिसका आयोजन सम्बन्धित राज्य के परीक्षा नियामक या अधिकारी या विभाग के द्वारा किया जाएगा, जबकि स्टेज 2 परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी तक छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाएगी। एनटीएसई के स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सम्बन्धित राज्य प्राधिकारी या विभाग की वेबसाइट पर जल्द ही शुरू किया जाएगा और आवेदन की अंतिम तिथि राज्य प्राधिकारी द्वारा ही घोषित की जाएगी।

Click Here 👉 एनटीएसई 2020-21 अधिसूचना यहां देखें

Click Here 👉 राज्यों के शिक्षा विभाग की लिस्ट और वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक


एनटीएसई 2020-21: लगभग 2000 छात्रवृत्तियां

एनसीईआरटी विज्ञापन के अनुसार लगभग 2000 छात्रवृत्तियों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन निर्धारित स्टेज 1 और स्टेज 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एनटीएसई के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति इस प्रकार हैं:-

  • कक्षा 11 और कक्षा 12 में पढ़ाई के दौरान – 1250 रुपये प्रतिमाह
  • स्नातक और परास्नातक स्तर पर पढ़ाई के दौरान – 2000 रुपये प्रतिमाह
  • पीएचडी के दौरान – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मानकों के अनुसार राशि निर्धारित होगी

एनटीएसई 2020-21: कार्यक्रम

  • स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि – राज्यों द्वारा जारी होगी, जो कि अलग-अलग हो सकती है
  • स्टेज 1 परीक्षा की तिथि – 12 दिसंबर 2020 (मेघालय, नागालैंड और अंडमान एवं निकोबार दीपसमूह के लिए)
  • स्टेज 1 परीक्षा की तिथि – 13 दिसंबर 2020 (अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए)
  • स्टेज 2 (राष्ट्रीय स्तर) परीक्षा की तिथि – 13 जून 2022 (अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए)
एनटीएसई 2020-21: योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020-21 के लिए वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं जो कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। इन छात्रों को अपने सम्बन्धित राज्य या केंद्र शासित क्षेत्र की सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली स्टेज 1 परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। एनटीएसई परीक्षा के लिए अधिवास से सम्बन्धित कोई भी प्रतिबंध नहीं है। साथ ही, मुक्त दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) से 10वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं भी आवेदन के पात्र हैं, बशर्ते उनकी आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम हो, वह छात्र या छात्रा कहीं भी रोजगार प्राप्त न हो और 10वीं कक्षा की परीक्षा में पहली बार बैठने जा रहा हो


To Download NTSE, 2018-19 (Stage-I) Statewise Question Papers & Solutions - Click here

To Download NTSE, 2017-18 (Stage-I) Statewise Question Papers & Solutions - Click here

To Download NTSE, 2016-17 (Stage-I) Statewise Question Papers & Solutions - Click here

To Download NTSE, 2015-16 (Stage-I) Paper Solutions - Click here


Why should I appear in NTSE?

NTSE is one of the oldest and most prestigious scholarship exams in India. An NTSE scholar commands tremendous respect in the society. Around 1000 NTSE Scholars are finally awarded scholarships based on Stage – II.

It honours and helps talented students by providing financial assistance in the form of a monthly scholarship. The scholarships under the present scheme are awarded to the candidates for pursuing courses in sciences and social sciences up to doctoral level and in professional courses like medicine and engineering up to second-degree level subject to the fulfillment of the conditions.



Telecounselling for NTSE 2015 - 2016


Give us your details, our counselor will call you for your queries 





Name                                              City

Email ID
Mobile No







Importance of NTSE in Class X ?
The National Talent Search Examination (NTSE) is a National Level scholarship program in India to identify and nurture talented students.

Till year 2007, it was conducted for students of class X only and in the Stage-I and Stage-II, objective questions based on applications of fundamentals of subjects of Class IX and X are asked. Some questions are based on advance application of the subjects.

When a student prepares for NTSE, the preparation methodology is oriented to train the brain of student for understanding in-depth applications of all concepts of Science and Mathematics. This preparation helps students in grooming their brain for fundamental and advance applications which are asked in engineering and medical entrance examinations when student is in class XII.

NTSE preparation forms a strong foundation of students for higher level competitive and other scholarship examinations.

During Class XI, all bright students aspire for KVPY Fellowship (visit www.kvpy.org.in for details). Till year 2008 it was observed that almost all KVPY fellows were NTSE Scholars. This is because NTSE preparation starts building the application based foundation in students.

Till year 2009, it is proven history that students who were NTSE Scholars, have performed extraordinary in all engineering and medical entrance examinations.

Shifting NTSE back in Class X is boon for all students who are aspiring for higher level competitive examinations during their Class XI and XII.





Sample Paper NTSE, 2014 - 2015
To receive sample paper through email kindly Click here

No comments:

Post a Comment